Jalandhar

जालंधर में कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश मुखिया पकड़ा: 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद

जालंधर पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का मुखिया पकड़ा है। वह अपनी गैंग के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ से गाड़ियां चुराता था। वह उन्हें सीधे बेचने के बजाए अलग-अलग स्थानों पर जाकर उसके स्पेयर पार्ट्स बेचता था ताकि पुलिस के हाथ कोई सबूत न लग सके। पुलिस को उसके कब्जे से चुराई गई गाड़ियों की RC मिली है।पकड़े गए आरोपी की पहचान 26 साल के सन्नीप्रीत उर्फ सन्नी उर्फ साजन पुत्र दलजीत सिंह निवासी बदेशां भैणी (बाबा बकाला) अमृतसर के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान सन्नी की निशानदेही पर 6 लग्जरी गाड़ियां जिनमें BMW, मर्सिडीज, 2 स्विफ्ट, एक मारुति जैन और एक एसेंट कार बरामद की है।

 
DCP आदित्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सन्नी के बाकी साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह के मुखिया से पूछताछ के आधार पर अन्य गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर उनकी तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी पेशेवर मुजरिम है। पहले भी इसके ऊपर गाड़ियों की छीना झपटी और चोरी के मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button