
विधायक रमन अरोड़ा तथा विधायक शीतल अंगुराल ने फूलमालाएं डालकर किया Welcome
जालंधर, एच एस चावला।
बीते दिन आम आदमी पार्टी (AAP) में ज्वाइनिंग करने के बाद जालंधर के डिप्टी मेयर हससिमरनजीत सिंह बंटी, पंजाब मंडी बोर्ड के डायरैक्टर बलजीत सिंह पोपी, कांग्रेसी पार्षद राजिंदर मिन्टू जुनेजा, पार्षद रोहन सहगल, पार्षद मिन्टू गुज्जर व अमरजीत सिंह छाबड़ा मंगलवार को सर्कट हाउस जालंधर में पहुंचे, जहां उनके समर्थकों द्वारा फूलमालाएं डालकर व गुलदस्ते भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके एक प्रैस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया, जिसमें विधायक रमन अरोड़ा तथा विधायक शीतल अंगुराल ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले जालंधर के डिप्टी मेयर हससिमरनजीत सिंह बंटी, पंजाब मंडी बोर्ड के डायरैक्टर बलजीत सिंह पोपी, कांग्रेसी पार्षद राजिंदर मिन्टू जुनेजा, पार्षद रोहन सहगल, पार्षद मिन्टू गुज्जर व अमरजीत सिंह छाबड़ा का फूलमालाएं डालकर Welcome किया।
इस मौके विधायक रमन अरोड़ा तथा विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि इन दिग्गज नेताओं के आने से जालंधर में ही नहीं, पूरे दोआबे में आम आदमी पार्टी की स्तिथि और भी मजबूत हुई है क्योंकि इन सभी नेताओं की अपने अपने क्षेत्र के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों व आम लोगों में अच्छी खासी पहचान है। उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव में इन्हीं नेताओं की मेहनत रंग लाएगी, जिसके चलते जालंधर का मेयर आम आदमी पार्टी का ही बनेगा।
इस मौके डिप्टी मेयर हससिमरनजीत सिंह बंटी सहित सभी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान, पंजाब प्रधान जरनैल सिंह का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेवारी उन्हें दी जाएगी, वह उसे पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाएंगे। इस मौके केक काट कर सभी का मुँह मीठा करवाया गया। इस मौके इन सभी नेताओं के समर्थकों सहित भारी संख्या में AAP नेता व वर्कर उपस्थित थे।