
एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर ने ‘आज़ादिका अमृत महोत्सव’ मनाया।
JALANDHAR/SS CHAHAL
स्वतंत्रता सप्ताह की शुरुआत एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए की गई थी।
सप्ताह के पहले दिन एनएसएस विंग की टीम ने सलारपुर गांव के सरकारी स्कूल का दौरा कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया. प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने एनएसएस विंग के इस यादगार प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को न केवल अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना जरूरी है बल्कि यह समय की जरूरत भी है। अगर हम अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं तो जरूरी है कि युवा पीढ़ी को सामाजिक समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाया जाए। एनएसएस विंग के छात्र निर्वीर सिंह, इकरा, सरबजोत सिंह, प्रियंका गुप्ता, सिद्धार्थ शर्मा, अंकुश, अनमोल सिंह, सिमरत कौर, केशव अरोड़ा और भव्य बत्रा ने ‘गिरगिट’ नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति देकर न्याय व्यवस्था पर व्यंग्य किया। एक ओर उन्होंने स्टेशनरी की वस्तुएं जैसे रजिस्टर, नोटबुक, पेंसिल, इरेज़र आदि वितरित किए। स्कूल के छात्रों के लिए, उन्होंने एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी बनाया, ताकि यह स्कूल के छात्रों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन जाए। शासकीय विद्यालय सलारपुर के प्राचार्य मो. सलारपुर गांव के सरपंच राकेश कुमार शरणजीत कौर व गांव की जानी मानी चिकित्सक डॉ. समीर काम्बोज ने कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया। सरकारी स्कूल के 150 छात्रों ने एपीजे कॉलेज के छात्रों द्वारा की गई सांस्कृतिक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। अपने छात्रों का मार्गदर्शन और सहायता करने के लिए, डॉ। सिमकी देव, एनएसएस विंग के डीन डॉ. केवल कृष्ण, सुश्री गरिमा अरोड़ा, श्री. संदीप सिंह व श्री. उनके साथ यतिन भी थे।