Jalandhar

APP पार्टी के 3 नेताओं के खिलाफ जालंधर में FIR दर्ज

कपूरथला विधानसभा क्षेत्र की आप प्रभारी एवं पूर्व जज मंजू राणा ने अपनी ही पार्टी के 3 नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कलर फुल सेक्शुअल रिमार्क्स पास करने पर जालंधर में FIR दर्ज करवाई है।

जालंधर के पुलिस थाना डिवीजन नंबर 5 को दी शिकायत में मंजू राणा ने आरोप लगाया कि आप नेता कंवर इकबाल, यशपाल आजाद तथा परविंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर उनके खिलाफ कलरफुल सेक्शुअल रिमार्क्स पास किए हैं। यही नहीं, आप नेताओं ने उन्हें फोन कॉल करके जान से मारने की धमकियां भी दी हैं।

साथ ही उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसे अश्लील गालियां भी निकाली हैं। आप नेता उसे बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि यह सब एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। उन्हें विरोधियों के साथ मिलकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button