
जालंधर / सीमा शर्मा
पंजाब सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट की अगली मीटिंग 17 मई को होगी। यह मीटिंग ‘सरकार तुहाडे द्वार’ के तहत जालंधर के सर्किट हाउस में की जाएगी। इसमें जालंधर समेत समूचे पंजाब के विकास कार्यों बारे चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी जाएगी। CM भगवंत मान ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

CM भगवंत मान द्वारा किया गया ट्वीट।
CM मान ने अपने ट्वीट की टैग लाइन, ‘सरकार तुहाडे द्वार’ रखी है। उन्होंने लिखा कि पंजाब सरकार अपने वादे के अनुसार 17 मई को जालंधर सर्किट हाउस में सुबह साढ़े 10 बजे कैबिनेट मीटिंग करेगी। इसमें सभी पुराने अधर में लटके मामलों को हल करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही तुरंत फैसले लिए जाएंगे।