
जालंधर, एच एस चावला।
मानवता की सेवा कर रही “एक कदम एक कोशिश” NGO के फाउंडर संजय कुमार, उनकी धर्मपत्नी बरखा व उनके सपुत्र सक्षम का जन्मदिन “डायमंड बॉक्सिंग अकैडमी” की टीम द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर DBA टीम ने संजय कुमार व उनके परिवारिक सदस्यों का मुँह मीठा करवाते हुए अपनी शुभकामनाएं दी तथा “एक कदम एक कोशिश” NGO का अकैडमी को हर प्रकार के सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि “एक कदम एक कोशिश” NGO की ओर से कैंट क्षेत्र में जहां जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है, वहीं उनके द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों की ओर भी प्रेरित किया जाता है। इसी उद्देश्य के मद्देनजर इस NGO द्वारा “डायमंड बॉक्सिंग अकैडमी” की हर प्रकार से मदद की जा रही है, जिसे पाकर इस अकैडमी के कई बच्चे बॉक्सिंग में उच्च मुकाम हासिल कर चुके हैं।
इस मौके NGO के फाउंडर संजय कुमार ने कहा कि “डायमंड बॉक्सिंग अकैडमी” की टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानवता की सेवा करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है और वह दिल से चाहते हैं कि देश का हर बच्चा पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी उच्च मुकाम हासिल करके अपने माता पिता, अपने क्षेत्र व भारत देश का नाम रोशन करे।