
पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और उनके बेटे की 4.58 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया है। ये कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत की है। बता दें कि साधू सिंह धर्मसोत कांग्रेस सरकार के समय में कैबिनेट मंत्री थे। ईडी साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच कर रही है।