




विवाहिता ने अपने परिचित सोहेल खान के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में दुष्कर्म व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने घर में आना-जाना शुरू करने के लिए बेटे से दोस्ती की। चुपके से उसके अश्लील फोटो खींच लिए। अब फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक साल से गलत काम कर रहा है। ब्लैकमेल कर 25 हजार रुपये झटक लिए। इसके बाद अब पति को छोड़ने के लिए दबाव बना रहा है।
मेवाती मोहल्ला निवासी 30 साल की महिला ने शुक्रवार की रात को पति के साथ आकर लिखित शिकायत कर बताया कि साेहेल खान ने उसके घर में आना-जाना शुरु करने के लिए उसके बेटे से दोस्ती कर ली। उसे पता नहीं चला कि आरोपित ने जाने कब और कैसे उसके कुछ अश्लील फोटो खींच लिए थे। फिर इन फोटो को लोगों के मोबाइल में भेजने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित उसके साथ पिछले एक साल से से गलत काम कर रहा है। ब्लैकमेल कर पैसे भी लेता है। जोर जबरदस्ती का विरोध करने पर मारपीट करता है। आरोपित को उसका भाई व पति समझाने के लिए गए तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित की तलाश की जा रही है।

