




मध्य प्रदेश के दतिया जिले से धमाकों का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, दतिया 6 मार्च को धमाकों से दहल गया था. लोग दहशत में आकर घरों से निकल आए थे. घटना दतिया के रतनगढ़ इलाके की है. दरअसल, यहां के जंगलों में एयरफोर्स ने गोले गिराए थे. इन गोलों के धमाके इतने तेज थे कि कुछ घर तक कांप गए. इसके बाद जब गांववालों को माजरा समझ में आया तो सभी ने राहत की सांस ली.
बता दें, 6 मार्च को रविवार था और लोग घरों पर अपना रूटीन काम कर रहे थे. इतने में अचानक तेज धमाके हुए और उनके घर हिलने लगे. उनके घरों में कंपन हुआ तो दहशत के मारे बाहर निकल आए. लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो आसमान में चारों ओर धुएं का गुबार फैला हुआ है. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि हुआ क्या है.
सेना पहले भी कर चुकी अभ्यास
दूसरी ओर, इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कुछ नहीं बोला. हालांकि, ये पता चला कि सेना ने ग्वालियर जिले के गिजोर्रा थाना इलाके में अभ्यास शुरू किया है. इसी के तहत रतनगढ़ के जंगलों में सेना ने गोले गिराए. इन इलाकों में सेना कई बार पहले भी अभ्यास कर चुकी है.
इस वजह से सेना करती है अभ्यास
बता दें, एयरफोर्स का एक बेस कैंप ग्वालियर में भी है. इसिलए यहां इस तरह की हलचल होती रहती है. इन इलाकों में कई बार फाइटर प्लेन अभ्यास के दौरान क्रैश भी हो चुके हैं. चूंकि, सेना अपने अभ्यास की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं करती, इसलिए आम लोग धमाकों की आवाज से दहशत में आ जाते हैं.
मध्य प्रदेश के दतिया जिले से धमाकों का वीडियो वायरल हो रहा है। दतिया 6 मार्च को धमाकों से दहल गया था जिसके बाद लोग दहशत में आकर घरों से निकल आए थे। यह घटना दतिया के रतनगढ़ इलाके की बताई जा रही है। pic.twitter.com/0AtFD60TsT
— Kanchan (@Kanchan80489087) March 26, 2022

