Advertisement





सामने आया वीडियो किसी विवाह समारोह का मालूम होता है. इसमें नाचने गाने का भी खास इंतजाम है. देख सकते हैं कि कानों में म्यूजिक की धुन सुनाई पड़ते ही पास खड़े एक सरदारजी तुरंत मैदान में कूद गए और डांस करने लगे. मजेदार है कि सरदारजी ने इस बीच सरदारनी को साथ ले लिया और इतना जबरदस्त डांस किया कि सोशल मीडिया फिदा हो गया. वो म्यूजिक के एक-एक नोट्स के साथ कई जबरदस्त डांस स्टेप्स तक कर दिखाते हैं. मालूम होता है कि इस बीच उनके डांस से सरदारनी इतनी इंप्रेस हुईं कि मानो वहीं दिल हार गई हों.
यहां देखें वीडियो
Advertisement

