Advertisement





विमान कंपनी साउथवेस्ट एयरलाइंस ने खुद ट्वीट कर कपल के विवाह की वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं. एयरलाइंस ने दोनों के विवाह से जुड़ा दिलचस्प किस्सा भी साझा किया है. साथ ही बताया कि पाम और जेरेमी अपने विवाह स्थल पर पहुंच रहे थे कि तभी आखिरी समय में बताया गया कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई. मगर उन्हें नहीं मालूम था कि दोनों की किस्मत पटलने वाली है. क्योंकि तभी उनकी क्रिस नाम के शख्स से मुलाकात हुई, जिसने कहा कि वो दोनों की शादी करवा सकता है.
क्रिस की बात सनते ही तीनों ने साउथवेस्ट एयरलाइंस से लास वेगास जाने के लिए तुरंत तीन टिकट बुक कीं और अपने विवाह में शामिल होने के लिए निकल पड़े. मजेदार है कि इस दौरान दोनों ने दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस भी पहनी थी. दोनों को ऐसे लिबास में देखकर क्रू मेंबर्स ने मामला पूछा तो पूरी कहानी पता चली. इस बीच दुल्हन पाम ने मजाक में कहा कि दोनों की विमान में विवाह कर लेना चाहिए.
जब सच हो गया मजाक
मजेदार है कि पाम की बातें सुन कर क्रू मेंबर्स विवाह कराने के लिए तुरंत राजी हो गए. फिर क्या विमान के अंदर ही भव्य शादी की तैयारियों शुरू कर दी गईं और दोनों ने आसमान में शादी रचा ली. अब विमान में शादी से जुड़ी दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं.
यहां देखें वीडियो और तस्वीरें
Advertisement

