वीडियो में देख सकते हैं कि चारपाई पर बैठी एक बच्ची आराम से मोबाइल संग खेल रही है. तभी एक बंदर भी कूदकर वहां पहुंच गया और तुरंत बच्ची से मोबाइल छीन लिया है. मजेदार है कि बच्ची से छीनने के बाद बंदर इसमें खुद का चेहरा देखने लगता है. वो डिवाइस को बिल्कुल अपने मुंह के करीब ले आता है.
हालांकि इसके बाद बच्ची जो करती है देखने लायक है. दरअसल खुद से मोबाइल छीनने के बाद बच्ची ने भी उससे अपनी डिवाइस वापस छीन ली. अब फ्रेम में जो कुछ होता है सबसे ज्यादा मजेदार है. बच्ची के मोबाइल छीनने पर बंदर एक बार फिर उसपर झपट पड़ता है और दोनों के बीच ऐसा कई बार होता है. फ्रेम ये सब देखना खूब मनमोहक लगता है.
यहां देखें वीडियो
Advertisement

