Advertisement





सोशल मीडिया में आज हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला. जिसमें एक चिंपैंजी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. वहीं जिन लोगों के साथ चिंपैंजी ने जो किया वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए. क्योंकि चिंपैंजी ने उनके ऊपर बंदूक से गोलियां चलाना शुरु कर दी.
यही नहीं चिंपैंजी ने एके-47 बंदूक से गोलियां चलाईं और वहां मौजूद सभी लोग अपनी जान बचाकर भाग गए. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे अब तक 24 हजार 900 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही सैकड़ों लाइक्स और तमाम रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थान पर सेना के कुछ जवान मौजूद हैं. देखने में वह किसी अफ्रीकी देश के लग रहे हैं. तभी उनके पास एक चिंपैंजी पहुंच जाता है.
चिंपैंजी को देखकर जवान बहुत खुश होने लगते हैं और इसी दौरान एक जवान चिंपैंजी के हाथ में एके-47 बंदूक पकड़ा देता है. बंदूक को चिंपैंजी को देने के बाद वह एक अन्य बंदूक से चिंपैंजी की ओर इसी तरह से इशारा करने लगता है जैसे बंदूक चलाते हैं. बंदूक चलाने की एक्टिंग देखकर चिंपैंजी भी वैसे ही करने लगता है जैसे ही जवान उसके सामने कर रहा होता है. तभी बंदूक से गोलियां चलने लगती है.
ये देखकर वहां मौजूद सभी जवान डर जाते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. गनीमत ये रही कि चिंपैंजी बंदूक को चलाते वक्त इधर-उधर घूमता है जिससे ज्यादातर गोलियां जमीन में ही चलती है. वहीं वहां मौजूद सभी जवान वहां से अपनी जान बचाकर भाग जाते हैं.
Advertisement

