Advertisement





Gama Pehlwan Google Doodle: गूगल ने डूडल बनाकर भारतीय पहलवान गामा पहलवान “द ग्रेट गामा” को सम्मानित किया है. दरअसल आज उनका 144वां जन्मदिन है. ऐसे में गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया है. बता दें कि उनका जन्म 22 मई 1878 को पंजाब प्रांत के जब्बोवाल गांव में हुआ था, जो उस समय ब्रिटिश भारत के रूप में जाना जता था. गामा पहलवान का बचपन बेहद कठिनाईयों से भरा पड़ा था. अपने पिता और दादा की मौत के बाद उन्होंने अपना जीवन अपने चाचा के साथ बिताया जो कि एक पहलवान थे.Also Read – Viral: तस्वीरों में देखिए कितनी तेजी से बदल रहा पृथ्वी का स्वरूप, ‘अर्थ डे’ पर बने गूगल डूडल ने चौंका कर रख दिया
Gama Pehlwan Google Doodle: बहुत कम उम्र से ही उन्हें गहन व्यायाम और कुश्ती में रूची थी. गामा पहलवान ने 10 साल की उम्र में एक प्रतियोगिता में भाग लिया और 400 लोगों के बीच से अपना स्थान बनाते हुए शीर्ष स्थान पाने का दावा किया. इसके बाद से कुश्ती के प्रति उनकी रूची बढ़ती गई और उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई. बता दें कि गामा पहलवान ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 5000 स्क्वैट्स और 3000 पुशअप किया करते थे. Also Read – Earth Day 2022: Google ने बनाया स्पेशल Doodle, तस्वीरों में दिखाया कैसे बदल रही है धरती
Gama Pehlwan Google Doodle: 1890 से 1910 तक गामा पहलवान ने भारत के महानतम पहलवानों के खिलाफ मैच जारी रखी और सभी मैचों में जीत दर्ज की. केवल राष्ट्रीय चैंपियन के खिलाफ उनका मैच ड्रॉ हुआ था. इसके बाद गामा पहलवान ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कई मंचों पर पहलवानों को हराया और भारत की शान बढ़ाई.
Advertisement

