




वीडियो में देख सकते हैं कि विवाह से जुड़ी से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंचे काफी समय बीत चुका है और दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ देखने लायक है. दरअसल जैसे ही दुल्हन को स्टेज पर जाने के लिए कहा गया उसने साफ इनकार दिया. दुल्हन फेरों ठीक पहले ऐसी डिमांड कर दी सुनकर सकते पड़ जाएंगे.
मेकअप रूम में बैठी दुल्हन ने अपने भाई से कहा कि उसे पहले विकी कौशल से मिलना है. मैं नहीं जाने वाली, दूल्हा नीचे मेरा इंतजार कर रहा है. अब आप खुद देख लो. हालांकि बाद में दुल्हन खुद माहौल ठंडा करते हुए कहती है, ‘अगर मेरी शादी नहीं होती आपको (भाई) अच्छा लगेगा?’ दुल्हन आगे कहती है, ‘नीचे जाकर कह दो दुल्हन नीचे नहीं जा रही है. जयमाला की रस्म पूरी करनी है.’ देख सकते हैं कि बाद में दुल्हन खुद स्टेज पर जाने लगी.
यहां देखें वीडियो

