Advertisement





वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा गया है. इसमें देख सकते हैं कि वाहन से जुड़े कागज ना होने के शक में पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार को रोक लिया. वो उससे कागज दिखाने के लिए कहता है और शख्स तुरंत कागज दिखा भी देता है. मालूम होता है कि तभी पुलिसकर्मी ने उससे पैसे देने की डिमांड कर दी है. शख्स भी उसे रिश्वत देने के मजबूर हो गया और पर्स से पैसे निकालकर उसे पकड़ा दिए.
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है देखकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे. दरअसल रिश्वत के पैसे हाथ में लेने के बजाय पुलिसकर्मी ने अपनी हैट उतारा और उसमें पैसे रख दोबारा सिर पर रख लिया. वीडियो में ये दृश्य देखने लायक है.
यहां देखें वीडियो
Advertisement

