




सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होता रहता है। इनमें से कुछ जानवरों के तो कुछ ऐसे घटना के वीडियो वायरल होते है, जो आपको हैरान कर देंगे। इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में लुटेरे एक लड़की का पर्स छीनना चाहते थे, लेकिन लड़की ने दिमाग लगाकर लुटेरों की ही स्कूटी लूट ली। यह देखकर खुद लुटेरे भी हैरान रह गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लुटेरे स्कूटी से चोरी करने निकले थे। सबसे पहले लुटेरे एक शख्स का मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें भी वह नाकाम रहते हैं। इसके बाद उन्हें एक लड़की आती हुई दिखाई देती है। जिसके बाद एक लुटेरा लड़की के पास आता है और उसका पर्स छीनने की कोशिश करता है। पहला लुटेरा जब पर्स छीनने में कामयाब नहीं हो पाता है तो दूसरा लुटेरा भी लड़की से पर्स छीनने आ जाता है।

