ग्वालियर में भी रेप के आरोपी के खिलाफ प्रशासन का बुलडोज़र चला. 11 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी 65 साल के आरोपी चतुर्भुज राठौर के अवैध मकान को धराशायी कर दिया गया. प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचा तो आरोपी के परिवार ने हंगामा कर दिया. लेकिन प्रशासन ने सख्ती के साथ मकान जमींदोज़ कर दिया. रेप की घटना 24 मार्च की रात हुई थी. रेप का आरोपी उसी रात पकड़ लिया गया था.
ग्वालियर जिला प्रशासन की टीम न्यू सुभाष नगर इलाके में पहुंची, वहां नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी चतुर्भुज राठौर का अवैध मकान बना हुआ था. जब प्रशासन की टीम मौके पर बुलडोज़र लेकर पहुंची, तो आरोपी के परिवार वालों ने हंगामा कर दिया. करीब एक घंटे तक प्रशासन ने समझाया लेकिन हंगामाई नहीं हटे. फिर पुलिस ने सभी को सख्ती से हटा दिया. उसके बाद आरोपी चतुर्भुज राठौर का मकान जमींदोज़ कर दिया गया. चतुर्भुज ने यहां करीब 80 लाख रुपये की लागत से अवैध मकान बना रखा था.
80 लाख का मकान 75 मिनट में ध्वस्त
24 मार्च को शहर के रॉक्सीपुल इलाके में रहने वाली 11 साल की बच्ची मोमोस खरीदने के लिए निकली थी. घर से निकली छात्रा को रास्ते में पतंग की दुकान चलाने वाले चतुर्भुज राठौर ने अपनी दुकान पर बुलाया. चतुर्भुज ने छात्रा को चॉकलेट खिलाने का लालच दिया और फिर उसे अपने गोदाम में ले गया. गोदाम में ले जाकर आरोपी ने छात्रा के मुंह और आंख पर कपड़ा बांध कर रेप किया. जब देर तक छात्रा नहीं लौटी तो उसके घरवालों ने तलाश शुरू की.

