Advertisement





उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर से यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने की घटना देखी गई है. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि बच्चों के हाथों में जहां किताब होना चाहिए वहां टॉयलेट का ब्रश थमा दिया गया है. यह वीडियो बुलन्दशहर के ऊपर कोट स्थित पानी की टंकी के पीछे घन्टे वाले स्कूल का है.
Toilets being cleaned by children in primary school, video goes viral on social media
पूरे प्रकरण में बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है. संबंधित स्कूल के सभी स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी गई है. जांच कराई जा रही है जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement

