राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. ये धमकी व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में आरएसएस के दो कार्यालय और कर्नाटक के 4 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने बताया कि अल अंसारी इमाम रजी उन मेहंदी नाम का एक वॉट्सएप ग्रुप बनाकर कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में धमकी लिखी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Advertisement

