




रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं. अंबानी के पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कार का कलेक्शन है.
.13.14 करोड़ रुपए की कार https://www.rolls-roycemotorcars.com/en_GB/home.html
रोल्स-रॉयस कलिनन को मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी कार की फ्लीट में मर्सिडीज-AMG और MG Gloster के साथ देखा गया है. इस साल की शुरुआत में पीटीआई ने दावा किया था कि रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है, जबकि इसका बेस प्राइस 6.8 करोड़ रुपए है. कस्टमाइजेशन के कारण इसके रेट बढ़ जाते हैं.
.1 करोड़ रुपए का पेंट
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि अंबानी ने कस्टमाइजेश के तहत कलिनन में क्या बदलाव कराए हैं. लेकिन अंबानी की कार को शानदार टस्कन सन कलर शेड में पेंट किया गया है, जो इसे भीड़ में सबसे अलग दिखाता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अकेले रोल्स-रॉयस कलिनन कार के पेंट में लगभग 1 करोड़ रुपए का खर्चा आया होगा.
12 लाख रुपए की नंबर प्लेट
मुकेश अंबानी ने नई कलिनन के लिए “0001” रिजस्ट्रेशन नंबर लिया है. आरटीओ के अनुसार मुकेश अंबानी ने एक नई सीरीज से रजिस्ट्रेशन नंबर चुना है क्योंकि पुरानी सीरीज में नंबर नहीं बचे थे. इसलिए आरटीओ ने अकेले रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 12 लाख रुपए लिए हैं. हालांकि, वीआईपी नंबर के लेने के लिए आमतौर पर 4 लाख रुपए चुकाने पड़ते हैं.
कार का स्वागत किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार देश की सबसे महंगी कार है और इस बेशकीमती कार को 1 करोड़ रुपए में पेंट किया गया है. रोल्स-रॉयस की कार महंगी कीमत और कस्टमाइजेशन के लिए काफी मशहूर हैं. यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक रोल्स-रॉयस में बदलाव करा सकते हैं. आइए अंबानी की कलिनन के बारे में और ज्यादा जानकारी लेते हैं.
13.14 करोड़ रुपए की कार
रोल्स-रॉयस कलिनन को मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी कार की फ्लीट में मर्सिडीज-AMG और MG Gloster के साथ देखा गया है. इस साल की शुरुआत में पीटीआई ने दावा किया था कि रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है, जबकि इसका बेस प्राइस 6.8 करोड़ रुपए है. कस्टमाइजेशन के कारण इसके रेट बढ़ जाते हैं.
1 करोड़ रुपए का पेंट
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि अंबानी ने कस्टमाइजेश के तहत कलिनन में क्या बदलाव कराए हैं. लेकिन अंबानी की कार को शानदार टस्कन सन कलर शेड में पेंट किया गया है, जो इसे भीड़ में सबसे अलग दिखाता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अकेले रोल्स-रॉयस कलिनन कार के पेंट में लगभग 1 करोड़ रुपए का खर्चा आया होगा.
12 लाख रुपए की नंबर प्लेट
मुकेश अंबानी ने नई कलिनन के लिए “0001” रिजस्ट्रेशन नंबर लिया है. आरटीओ के अनुसार मुकेश अंबानी ने एक नई सीरीज से रजिस्ट्रेशन नंबर चुना है क्योंकि पुरानी सीरीज में नंबर नहीं बचे थे. इसलिए आरटीओ ने अकेले रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 12 लाख रुपए लिए हैं. हालांकि, वीआईपी नंबर के लेने के लिए आमतौर पर 4 लाख रुपए चुकाने पड़ते हैं.

