विधायक सुशील रिंकू की जीत अब जालंधर वेस्ट से हो गई पक्की
जालंधर
विधायक सुशील कुमार रिंकू की जीत अब जालंधर वेस्ट से पक्की हो गई है। विधायक रिंकू के हक में सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर और डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने रैलियां करवा कर उनके कांग्रेस की आंधी चला दी है। वेस्ट हलके के लोग इन तीनों की जोड़ी को एक साथ देखकर खुश हैं।
विधायक सुशील रिंकू के साथ इन दोनों नेताओं का भी अहम रोल रहा है। इस मीटिंग की अगवाई जुल्का परिवार की तरफ से की गई। इसके अलावा आबादपुरा, भार्गव कैंप के विभिन्न वार्डों, मंजीत नगर और अन्य इलाकों में रिंकू के हक में रैलियों का आयोजन किया गया। रिंकू ने डोर टू डोर प्रचार भी किया।
रिंकू ने कहा कि कांग्रेस की आवाज को जुल्का परिवार ने उठाय़ा है। कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद किया है। उन्होंने जुल्का परिवार के सदस्यों सुधा जल्का पूर्व पार्षद, कमलजीत कौर, मोहिंदर पाल जुल्का, काला जुल्का, राकेश कुमार, केवल जुल्का और पिंकी जुल्का का धन्यवाद किया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि सीएम चरनजीत सिंह चन्नी के समय में जो काम हुए हैं, वह प्रशंसनीय हैं। उनको कामों को देखकर और हलके में मेरे कामों को देखकर लोग मुझे वोट दें। रिंकू ने कहा कि नौजवानों का समय है। वह ही सिस्टम को बदल सकते हैं।
सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर ने भी सुशील रिंकू के लिए वोट मांगे। लोगों से कहा कि ऐसे युवा विधायक की ही वेस्ट हलके को दरकार थी और अब वह जरूरत बन गए हैं। रिंकू को भारी बहुमत से जिताएं। डिप्टी मेयर बंटी ने कहा कि इलाके के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

