




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर में करवाई गई चुनावी रैली पूरी तरह से बेअसर रही है
प्रधानमंत्री द्वारा सिर्फ मुख्यमंत्री चन्नी पर ब्यानबाजी करना और हमले बोलने साबित करता है कि प्रधानमंत्री को सबसे ज्यादा डर पंजाब में कांग्रेस से ही लग रहा है|
इन विचारों का प्रगटावा अपनी चुनावी बैठकों के दौरान जालंधर वैस्ट हल्के से कांग्रेसी उम्मीदवार सुशील रिंकू ने किया| रिंकू ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण में ना तो आम आदमी पार्टी और ना ही अकाली दल के बारे में कोई बड़ी ब्यानबाजी की गई |
इससे साबित होता है कि यह सभी आपस में मिले हुए हैं! उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी प्रसिद्धि से भाजपा और भाजपा के बड़े नेता घबराए हुए हैं| उन्होंने कहा अपने 110 दिन के कार्यकाल में चरणजीत सिंह चन्नी ने इतने शानदार काम कर दिए हैं कि विरोधियों की नींद उड़ी हुई है ! रिंकू ने कहा पंजाब में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और पंजाब का भरपूर विकास होगा

