




जालंधर सेंट्रल के लाडोवाली रोड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन और उनके समर्थकों ने कांग्रेसी विधायक राजेंद्र बेरी के खिलाफ धरना लगाया है| वहीं धरने की सूचना मिलते ही थाना बारादरी की पुलिस मौके पर पहुंची है| फिलहाल पुलिस धरना प्रदर्शन कारियों को वहां से हटाने की कोशिश कर रही थी पर प्रदर्शनकारियों ने राजेंद्र बेरी के खासमखास पार्षदपति जीता नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं|
बताया जा रहा है कि आम आदमी के उम्मीदवार रमन की कार्यकर्ता लड़की उनके क्षेत्र में चुनाव इश्तहार बांट रही थी,उसी दौरान पार्षद पति जीता ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दील|लड़की ने इस हरकत को तुरंत आम आदमी पार्टी के नेता रमन को दी और देखते ही देखते वहां रमन अरोड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता पहुंचे और राजेंद्र बेरी के खिलाफ प्रदर्शन किया|

