जालंधर / चहल
जालंधर जिले में प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कस दिया है। इसके तहत आज जालंधर-जंडूसिंघा (ओल्ड होशियारपुर रोड) पर रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के पास गांव ढड्डा में प्रशासन ने अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई की है। डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) ने अवैध कालोनी पर मशीन चलाई। वहां बनी सड़कें, सीवरेज और पानी की सप्लाई को उखाड़ दिया है।

इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने अवैध रूप से कॉलोनी काट कर लोगों के साथ ठगी करने वाले कालोनाइज़र को नोटिस भी जारी किया है। कारण बताओ नोटिस जारी करके कलोनाइज़र से जवाब मांगा गया है। जेडीए के अधिकारियों को कहना है कि यदि तय समय के भीतर कालोनाइज़र का जवाब नहीं आया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने तहसीलदारों को भी सख्त हिदायत दी है कि तुरंत प्रभाव से वह ऐसी कॉलोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्रियों पर विराम लगा दें। राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि वह खेतों में उग आ रही कॉलोनियों पर कड़ी नजर रखें और कहीं पर भी कोई अवैध कालोनी बनती है तो उसकी तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दें। तहसीलदारों को कहा गया है कि बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के कोई भी रजिस्ट्री न करें।
डिप्टी कमिशनर ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के कारण न केवल सरकार के खजाने को चूना लगता है, बल्कि लोगों के साथ ठगी भी होती है। ऐसी अवैध कॉलोनियों में लोगों के साथ सीवरेज, पानी, सड़कों समेत तमाम मूलभूत ढांचे के नाम पर धोखाधड़ी भी होती है।
Advertisement

