Advertisement





चंडीगढ़: INA
शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने संगरूर संसदीय उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह (Beant Singh) की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना (Balwant Singh Rajoana) की बहन कमलदीप कौर राजोआना को शिअद और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है.
यह निर्णय शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बसपा नेतृत्व के साथ-साथ संत समाज और बंदी सिख रिहाई समिति सहित पंथिक संगठनों के साथ इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श के बाद लिया है. बलवंत सिंह राजोआना, जिसे बेअंत सिंह की हत्या में उसकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया जा चुका है और फिलहाल पटियाला सेंट्रल जेल में बंद है.
Advertisement

