एच एस चावला।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के विशाल परिसर में 1 नवम्बर 2022 को 51वें KVS नैशनल स्पोर्ट्स मीट बालक वर्ग ( अंडर -17 ) का उद्घाटन किया गया । देश भर के केंद्रीय विद्यालयों के 25 क्षेत्रों के 1178 प्रतिभागी स्पोर्ट्स मीट के अलग – अलग आयोजनों जैसे वॉलीबॉल , कबड्डी , बास्केटबॉल और हैंडबॉल में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
स्पोर्ट्स मीट को ओपन घोषित करते हुए , दिन के मुख्य अतिथि डॉ . सौरभ लखनपाल , सीनियर डीन , LPU ने कहा , ” KVS के पूर्व छात्र होने के नाते , मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मातृ संस्था के वी एस की परवरिश को देता हूं । KVS छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है । उन्होंने प्रतिभागियों से समाज में बदलाव लाने और बेहतर नागरिक बनने का आग्रह किया।
इस अवसर पर बोलते हुए , जुगल किशोर , सहायक आयुक्त , चंडीगढ़ रीजन ने कहा कि KVS छात्रों की प्रतिभा को निखारने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है । उन्होंने प्रतिभागियों को खेल भावना को अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि LPU परिसर में खेल सुविधाएं विभिन्न खेल आयोजनों के सफल आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके सूर्य प्रकाश , तकनीकी सहायक , KVS ( मुख्यालय ) नई दिल्ली , के . एस . संघा , क्षेत्रीय खेल प्रभारी , करमबीर सिंह , प्राचार्य K. V. नं . 4 भी उपस्थित थे।