HealthJalandhar

Orthonova हॉस्पिटल के डा. हरप्रीत सिंह यूरोप में नाम रौशन किया, पढ़ें

आर्थोनोवा हॉस्पिटल जालंधर के घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के ऑपरेशन के विशेषज्ञ डा. हरप्रीत सिंह बुडापेस्ट हंगरी के यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में हड्डियों जोड़ों के 9 जटिल ऑपरेशनों में भाग लेने के उपरांत 23 मार्च को जालंधर पहुंच रहे हैै। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर हरप्रीत सिंह घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के ऑपरेशन के सुप्रसिद्ध सर्जन है। वह देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खासे प्रसिद्ध है।

Back to top button