पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बी.कॉम सेमेस्टर चौथे की विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन ।
पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बी.कॉम. सेमेस्टर चौथे का जीएनडीयू का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा है। कुमारी उर्वी चोपड़ा ने 700 में से 613 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान हासिल किया। इस शैक्षणिक गौरव को बढ़ाते हुए कुमारी तनीषा शर्मा ने 588 अंकों के साथ कॉलेज में दूसरा और हरमनप्रीत कौर ने 587 अंक हासिल कर कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया। इतना ही नहीं मुस्कान कालिया ने प्रथम श्रेणी में 586 अंक प्राप्त किए। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, कॉलेज की प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने मेधावी विद्यार्थियों की सफलता की सराहना की और इन शानदार परिणामों के लिए कॉमर्स डिपार्टमेंट की प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कॉलेज के अत्यंत योग्य, समर्पित और मार्गदर्शन करने वाले स्टाफ द्वारा छात्र भविष्य में भी अपनी सफलता की यात्रा जारी रखेंगे ।