




गरीब घर से निकले सफाई मजदूर यूनियन के नेता चंदन ग्रेवाल को शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने जालंधर सेंट्रल हलके से अपना उम्मीदवार नियुक्त गया है| गरेवाल के हंसमुख और सबकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहने वाले उनके स्वभाव के कारण वह जालंधर सेंट्रल हलके के लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं| यही कारण है कि आज ढिलवां, दकोहा और नेशनल एंक्लेव में उनकी चुनावी बैठकों में रैलियों का रूप धारण कर लिया|
इस मौके लोगों के अंदर उनको अपना विधायक चुनने का इतना उत्साह था कि लोगों ने स्पष्ट कहा कि इस बार वह चंदन ग्रेवाल को अपना विधायक चुनेंगे और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व भाजपा को सबक सिखाएंगे| उन्होंने कहा आज तक भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर सेंट्रल हलके को लूटा है और सेंट्रल हलके के लोगों की परेशानियों की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया| इसलिए अब सिर्फ अकाली दल और चंदन ग्रेवाल को ही मौका दिया जाएगा ताकि जालंधर सेंट्रल हलके का चहुंमुखी विकास हो सके|
इस मौके चंदन ग्रेवाल ने कहा कि उन्हें एक बार मौका जरूर मिलना चाहिए ताकि वह साबित कर सकें कि उनके दिल में लोगों और अपने जालंधर के प्रति कितना प्रेम है| उन्होंने कहा कि एक बार अगर वह विधायक बन जाते हैं तो सेंट्रल हल्का पंजाब का सबसे समृद्ध और विकसित हलकों में गिना जाएगा|
उन्होंने कहा राज्य में शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनाने जा रही है इसलिए अगर उसी पार्टी का विधायक भी होगा तो सेंट्रल हल्के का विकास किसी भी कारण थम नहीं पाएगा| इस मौके लोगों ने खूब ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से चंदन ग्रेवाल का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि आप बस शपथ लेने की तैयारी करो क्योंकि आपकी जीत पक्की है

