




जालंधर (एस के वर्मा ): ज़िला शिक्षा अधिकारी (सकैंडरी) हरिन्दर पाल सिंह को केंद्र सरकार की तरफ से शैक्षिक प्रशासन में नयापन और बढिया अभ्यास के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार के साथ सम्मानित किया गया है। केंद्रीय शिक्षा राज मंत्री सुभाश सरकार ने ज़िला शिक्षा अधिकारी को एक वर्चुअल प्रोगराम के द्वारा शैक्षिक प्रशासन में नयापन और बढिया अभ्यास के लिए सम्मानित किया। ज़िक्रयोग्य है कि हरिन्दरपाल सिंह ज़िला जालंधर में 2014 से 2017 तक और 2019 से अब तक ज़िला शिक्षा अधिकारी (सकैडरी) जालंधर के तौर पर सेवा निभा रहे है। उनकी तरफ से स्कूलों में शिक्षा और खेल में कई अच्छे काम करने के इलावा कोविड महामारी दौरान ‘ऐजूकेयर एप’ भी तैयार की गई।
डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने ज़िला शिक्षा अधिकारी की तरफ से शिक्षा विभाग में निभाई जा रही सेवाओं की भी प्रशंसा की, जिससे शिक्षा, खेल और स्मार्ट स्कूलों के क्षेत्र में प्राप्तियों के साथ ज़िले का गौरव बढ़ा है। इस प्राप्ति पर खुशी का व्यक्त करते हुए हरिन्दरपाल सिंह ने कहा कि इस सम्मान का श्रेय ज़िला शिक्षा दफ़्तर की पूरी टीम को जाता है, जिन्होंने हमेशा ही अपनी डियूटी पूरी तनदेही और ईमानदारी के साथ निभाई है |गैसा के प्रधान स्टेट ऐवारडी प्रिंसिपल हरमेश लाल घेड़ा, ज़िला जालंधर शारीरिक शिक्षा अध्यापक संस्थान के प्रधान गुरिन्दर सिंह संघा, ज़िला जालंधर स्कूल टूर्नामैंट समिति के जनरल सचिव अंतरराष्ट्रीय जूडो रैफ़री सुरिन्दर कुमार आदि ने ज़िला शिक्षा अधिकारी को नैशनल अवार्ड मिलने पर मुबारकबाद दी।

