




जालंधर (एस के वर्मा ): विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र ज़िला प्रशासन की तरफ से आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ई.वी.ऐमज़.) और वोटर वैरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेलज़ (वी.वी.पैटज़) के संचालन सम्बन्धित ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में एक और विशेष प्रशिक्षण सैशन करवाया गया, जिस दौरान सैक्टर अधिकारियों और हलका स्तरीय मास्टर ट्रेनरो को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जानकारी देते हुए चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी के दिशा -निर्देशों पर यह विशेष प्रशिक्षण सैशन करवाया गया है, जिसमें सैक्टर अधिकारियों और हलका स्तरीय मास्टर ट्रेनरें को ई.वी.ऐम. और वी.वी.पैट के संचालन सम्बन्धित विस्थारपूर्वक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया , जिससे चुनाव वाले दिन वोटिंग प्रक्रिया को बिना किसी समस्या के उचित ढंग के साथ पूरा किया जा सके।आज के प्रशिक्षण सैशन में ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर करन शर्मा और हरविन्दर सिंह की तरफ से सैक्टर अधिकारियों और हलका स्तरीय को मास्टर ट्रेनरो को वोटिंग मशीनों सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें उनकी ड्यूटी और ज़िम्मेवारी से भी जानकार करवाया गया।

