




जालन्धर (एस के वर्मा ): पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर नार्थ हल्का के सतनाम नगर मोहल्ले में कांग्रेस की बैठक पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में हुई।इस मोके पर इलाका निवासियों ने हैनरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया की जिस मुख्यमंत्री ने एकमात्र 111 दिनों में राज्य सरकार, जनता और प्रदेश के हित में 100 बड़े काम करने में सफलता प्राप्त की हो अगर उन्हें पंजाब की जनता द्वारा 5 वर्ष का समय दिया जाए को वह यकीनी पंजाब की नुहार बदल कर रख देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी को काम करने का बहुत कम समय मिला है , लेकिन इतने समय में भी चन्नी सरकार ने बहुत तेजी से काम किए हैं। हैनरी ने कहा की चन्नी सरकार ने दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन जिनकी संख्या कुल उपभोक्ताओं की 80 प्रतिशत हैं, उनका बकाया माफ और सात किलोवाट कनेक्शन तक 3 रु प्रति यूनिट बिजली दर कम कर पंजाब की जनता को बड़ी राहत दी है।इस मोक पर पार्षद अंजलि भगत,पार्षद पति गुनु भगत,तजिंदर सिंह हैरी, सचिन गुप्ता,गोगी,अश्वनी गुप्ता,प्रदीप टोनी,प्रवीण राजा,संजू नारग,जीत,मनु कपूर, शिवम चौहान, पारस अरोड़ा,गौरव शर्मा नोनी,जोगिंदर पाल व अन्य कांग्रेस पार्टी के मजूद रहे

