जालंधर (एस के वर्मा ): पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के चलते उत्तरी हल्के के वार्ड नं:59 में कांग्रेस की बैठक क्षेत्र के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी की अगुवाई में हुई। इस मोके पर इलाका निवासियों ने ढोल धमाके के साथ पुष्प वर्षा कर हैनरी का स्वागत किया इस अवसर पर ब्लॉक वाइस प्रधान राघव जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब को कोई भी देन नहीं है और मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा धर्म का सहारा लेकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे है आज की नौजवान पीढ़ी बहुत समझदार है और वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं। नौजवान पीड़ी कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है देश के युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस ही उचित विकल्प है और इन्हीं युवाओं की भागीदारी से नार्थ हल्के में फिर से कांग्रेस का परचम लहराएगा।इस मौके पर वार्ड नं:59 के पार्षद अवतार ,रेशब जैन,रमित दत्ता, नामधारी सिंह, प्रदीप सेठी,प्रवीण राजा,अश्वनी गुप्ता, टोनी सेठ, संजू नारग व कांग्रेस पार्टी के वर्कर मजूद रहे

