




जालन्धर (एस के वर्मा ): पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर नार्थ हलके के कांग्रेसी विधायक जूनियर अवतार हैनरी की पत्नी ने ढन मोहल्ले में हरसिरत कौर हेनरी को महिलाओं के समर्थन के साथ बच्चो का प्यार भी मिल रहा है वार्ड न:55 में आज डोर टू डोर के दौरान इलाके की जनता में पूरा जोश और उत्साह देखने को मिला बावा हेनरी की पत्नी का स्वागत फूलो की वर्षा के साथ स्वागत किया गया और महिलाओं द्वारा बावा हेनरी द्वारा किये विकास कार्यों को सराहा और आने वाले चुनावों में भारी समर्थन से जिताने का आश्वासन दिया कुछ महिलाओं ने इलाके में पार्किंग की समस्या से अवगत करवाया और जिस तरह नार्थ हलके में स्मार्ट स्कूल विकसित किये जा रहे है उसी तर्ज पर एक स्मार्ट पार्क ढन मोहल्ला में बनाया जाये जिससे बच्चो और युवाओ को खेलों के प्रति जागरूकता मिलेगी।इस मौके पर पार्षद वंदना भुल्लर, पार्षद पति कुलदीप भुल्लर,सरु शर्मा, रुषम संधीर, परवीन लता,सतीश धीर, मानव कुमार,प्रेम प्रकाश बिट्टा राकेश कपूर ढीलू, बबिता, मनदीप कौर, भावना धीर, हरजिंदर कौर, किरण वर्मा, प्रीती मुरगई, आशा अग्रवाल, मीनू शर्मा, किरण शर्मा, बबिता, पूनम नागपाल, ललित सहगल, अनीता, रजनी, परवीन ज्योति, शिवम् चौहान,पारस अरोड़ा,नितिन धीर, वरुण धीर, रॉकी चौहान, अजय चौहान, मनु कपूर, तानिष जोशी,मणि धीर,तरकेश, काकू मोदी,मन्दीप कौर, भावना धीर ,नितिन धीर,ननु धीर,वरुण धीर,हरजिंदर कौर, रानो,किरण वर्मा, आशा अग्रवाल, चन्द्रकान्ता, सुधा,रमा,विणा, मीनू,किरण शर्मा,
बाबिता,सिम्मी,प्रवीण, आरती, अमिता, रीतू, कोमल, मिनाक्षी, पार्वती, सुदश,मोना,रजनी,अनिता,रीती, करण, सुजल,प्रवीण ज्योति, सहित भरी संख्या में मौजूद थे

