जालंधर (एस के वर्मा ): ज़िला प्रशासन की तरफ से गुरूवार को अलग -अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और चुनाव अबज़रवरों की मौजुदगी में जिल भर के सभी पोलिंग बूथों पर तैनात किये जाने वाले चुनाव स्टाफ की अंतिम रैंडमाईज़ेशन की गई। जनरल अबज़रवर महेश चंद्र शर्मा, मनोज कुमार, डा. सरोज कुमार और बी.एस. चौधरी की मौजुदगी में अंतिम रैंडमाईजेशन दौरान पोलिंग स्टाफ को पोलिंग स्टेशन अलाट किये गए। जिले के 1975 बूथों पर चुनाव स्टाफ की तैनाती के लिए रैंडमाईज़ेशन करवाई गई, जहाँ हर पोलिंग बूथ पर एक प्रीज़ाईडिंग अधिकारी और तीन पोलिंग अधिकारी तैनात किये जाएंगे। भारतीय चुनाव कमिशन की तरफ से घोषित किए गए चुनाव शड्यूल अनुसार 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगी। जिले के 1975 बूथों पर 1975 पोलिंग पार्टियों की तैनाती के लिए रैंडमाईज़ेशन की गई। मतदान दौरान कुल 10712 कर्मचारियों को प्रीज़ाईडिंग अधिकार (पी.आर.ओ.), पोलिंग अधिकारी (पी.ओ.) के तौर पर तैनात किया गया है और 10 मार्च को होने वाली गिनती के लिए भी अपेक्षित स्टाफ तैनात किया जायेगा। पोलिंग स्टाफ में सभी 1975 पोलिंग स्टेशनों के लिए 2678 पी.आर.ओ. और 8034 पी.ओ. शामिल थे। चुनाव स्टाफ को पूरी चुनाव प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी बताते हुए अबज़रवरों ने बताया कि जिले में पोलिंग स्टाफ और रिटर्निंग अधिकारी के सहायक स्टाफ सहित 15000 के करीब कर्मचारी चुनाव डियूटियों पर तैनात किये गए है।उन्होंने आगे बताया कि देश में इस सबसे बड़े लोकतंत्रीय अभ्यास को पूरा करने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सरकारी कर्मचारियों को ही सौंपी गई है, जो कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल हर व्यक्ति के लिए सम्मान वाली बात है। उन्होंने कहा कि जालंधर में मतदान को उचित ढंग के साथ करवाने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।ज़िक्रयोग्य है कि ज़िला प्रशासन की तरफ से चुनाव को उचित, स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग के साथ करवाने के लिए पूरी तैयारियाँ की जा चुकी है। पी.डब्लयू.डी. वोटरों को ज़रूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के इलावा सभी ज़रुरी प्रबंध किये गए हैं।

