




जालंधर (एस के वर्मा ):डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी जालंधर घनश्याम थोरी ने आज डिसपैच सेंटरों का दौरा कर सभी 9 विधान सभा हलकों में इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (ई.वी.एमज़) और वोटर वैरीफीएबल पेपर आडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) भेजने के काम का जायज़ा लिया। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) जसप्रीत सिंह के साथ डिप्टी कमिशनर ने सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल (लड़के), लाडोवाली रोड, के.एम.वी. कालेज, खालसा कालेज फार वूमैन, सरकारी बी.ऐड्ड कालेज सहित सभी डिसपैच सैंटरों का दौरा किया, जहाँ से जालंधर के 1975 पोलिंग स्टेशनों के लिए कुल 2374 बैलट यूनिट, 2374 कंट्रोल यूनिट और 2571 वी.वी.पैट मशीनें रवाना की गई। उन्होंने कहा कि जालंधर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान को यकीनी बनाने के लिए 20,000 से अधिक सिविल और पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनमें पोलिंग स्टाफ, आर.ओज़ के साथ तैनात स्टाफ, निगरान टीम के मैंबर और पुलिस कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोटेशन दौरान मशीनों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पुख़्ता सुरक्षा प्रबंध किये गए है। घनश्याम थोरी ने बताया कि सम्बन्धित विधान सभा हलकों में मशीनों की निर्विघ्न ट्रांसपोटेशन को यकीनी बनाने के लिए प्रशासन के सीनियर अधिकारी तैनात किये गए हैं। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि विधान सभा हलकों के ई.वी.एम वाले वाहनों को जी.पी.एस. ट्रेकिंग व्यवस्था के साथ लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में पूरी पारदर्शिता को यकीनी बनाने के लिए ट्रांसपोटेशन की पूरी प्रक्रिया की वीडीओग्राफी करवाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी ई.वी.एमज़ (बैलट यूनिट), कंट्रोल यूनिट और वी.वी.पैट को विधान सभा क्षेत्र अनुसार अलग -अलग किया गया है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इन मशीनों की रैंडमाईज़ेशन कुछ दिन पहले राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और चुनाव अबज़रवरों की मौजुदगी में की गई थी। इस दौरान उन्होंने चुनाव को उचित ढंग से करवाने की ज़िम्मेदारी संभाल रहे आधिकारियों के साथ बातचीत भी की और उनको इस काम को पूरी लगन और तनदेही के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

