Advertisement





जालंधर (एस के वर्मा): जालंधर विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कपूर परिवार ने भी अपनी वोट का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता मनु कपूर अपने परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे। वोटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में नार्थ हल्का के वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत देश की खूबसूरती यह है कि यहां लोगों को लोकतांत्रिक ढंग से अपनी सरकार चुनने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना मत ईवीएम में कैद कर दिया है और अब 10 मार्च को फैसले का इंतजार करेंगे। नार्थ हल्का के विधायक व कांग्रेस पार्टी के उमीदवार जूनियर अवतार हेनरी बावा इस बार फिर बड़ी भारी मात्रा में मतदान जीत हासिल करेगे
Advertisement

