जालंधर ( एस के वर्मा ): थाना न: 8 की पुलिस ने चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि एएसआई नारायण गौर ने टीम सहित सुनील, सुमेद और दीपक को उस समय काबू किया, जब वह ऑटो पीबी08 डीजी- 8775 में चोरी का सामान लेकर आ रहे थे। ऑटो की तलाशी लेने पर 17 पीस लोहे के बरामद कर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र भोला नाथ निवासी बड़ा सईपुर, सुमेद कुमार पुत्र सच्चिदानंद निवासी कालिया कालोनी, दीपक पासवान पुत्र अर्जुन पासवान निवासी संजय गांधी नगर के तौर पर बताई गई है।
Advertisement

