




जालन्धर (एस के वर्मा ): महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर जय शंकर मन्दिर, बाजार पंजपीर, जालन्धर शहर की तरफ से बहुत हर्षोल्लास के साथ भव्य विशाल शोभा यात्रा जय शंकर मन्दिर, बाजार पंजपीर से आरम्भ की गई व सभी शिव भक्तजनों एवं धर्म प्रेमियों ने सपरिवार सहित इस शोभा यात्रा में शामिल होकर भगवान शिव का आर्शीवाद लेकर अपना जीवन सफल किया जानकारी देते हुए
निर्मल सिंह बेदी ने बताया कि यह शोभा यात्रा पंजपीर बाजार से चल कर गुरुद्वारा पंज प्यारे, आटारी बाजार, बोहड़ वाला चौंक, पीर बोदलां बाजार, शेखां बाजार, फूला वाला चौंक, हनुमान चौंक, जग्गू चौंक, भैरों बाजार, किला मोहल्ला, खिंगरा गेट से होते हुए जय शंकर मन्दिर पंजपीर में आरती के साथ सम्पन्न होंगी। इस शोभा यात्रा में शिव तांडव, शिव स्वरूप, राधा कृष्ण स्वरुप, महाकाली व साई जी की पालकी, बाला जी की रथ यात्रा देखने योग्य है महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था. इस दिन भोलेनाथ के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं. साथ ही विधि-विधान से शिवजी की आराधना करते हैं. कहतें हैं
महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से अंनंत गुना अधिक फल प्राप्त होता है. भक्त अलग-अलग कामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं सभी श्रद्धालओं ने शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा और लंगर लगा कर अपना जीवन सफल बनाया इस अवसर पर पंडित लखी राम,केवल पहलवान,डॉ कोहली,बिट्टू सचदेवा,राजू , मनु कपूर, शिवम चौहान,हैप्पी आनंद,हर्ष दुआ,सतपाल,एच डी मल्होत्रा, टिंकू जैन,सौरभ,ईशू,विकास,सतपाल सुखीजा
,पारस आनंद,गुलशन,विजय चौहान,अज्जू ,सुरेंद्र पुरी,
प्रीतम शर्मा,विशाल,विकास,देवराज नय्यर, निशु नय्यर, नीरज जैन, मट्टू शर्मा,मिंटा, मोनू,सुमित कालिया,हरीश,वंदना,वीना,अंजू,मनोज ,ज्योति महाजन, मजूद र

