




जालन्धर (एस के वर्मा ): महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में जैन इलेक्ट्रॉनिक व रेशभ मैटल की तरफ से मोहिन्द्रों मोहल्ला में शिव भक्तों के लिए विशेष लगर का आयोजन किया गया जिस नार्थ हल्का के ब्लॉक सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राघव जैन ने शिरकत कर सभी को इस महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई इस मौके पर पत्रकार से बातचीत कर राघव जैन ने कहा कि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह के दिन महाशिवरात्रि को हिंदू परंपरा में बहुत अहम माना गया है महाशिवरात्रि के दिन लोग व्रत रखते हैं, रुद्राभिषेक, पूजा-पाठ करते हैं. साल में यही ऐसा दिन होता है जब तकरीबन 24 घंटे महादेव का पूजा पाठ और अभिषेक चलता है, वरना आम दिनों में सुबह के समय ही शिव जी का अभिषेक किया जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपायों को आजमाकर महादेव से जीवन के संकट दूर करने की प्रार्थना कर सकते हैं इस अवसर पर राकेश जैन, राजेश जैन, काशिश जैन, अकेश जैन, रेशब जैन, अभिनव जैन मजूद रहे

