




जालन्धर (एस के वर्मा ): रंगों के त्योहार होली को लेकर जालन्धर शहर के महानगर के बाजारों में होली के रंग काफी समय से दिखाई देने लगे है। थोक विक्रेताओं के यहां रंग गुलाल पिचकारियों का स्टोक पहुंच चुका है इसी के साथ शहर भर में होली की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस मौके पर जानकारी देते हुए पंजाब प्रधान राघव जैन दी ह्यूमन राइट्स सुरक्षा सोसायटी रजि ने कहा कि होली के त्योहार में कोई कमी ना रह जाए, इसलिए दुकानों पर रंग, गुलाल और पिचकारियों की खासी वैरायटी उपलब्ध दिखाई दे रही हैं हर्षोल्लास एवं धूमधाम से यह उत्सव मनाए जा रहा है। जाने वाले होली पर्व को लेकर दुकानदार भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बार दुकानदारों ने दुकानों के बाहर स्टाल लगाकर उन पर तरह तरह की वैरायटी के रंग, गुलाल पिचकारियों को सजाना शुरू कर दुकानों पर गुलाल मखमल गुलाल, गोल्ड-सिल्वर जैसे सूखे रंग भी उपलब्ध हैं। बाजार में बच्चों के लिए काफी पिचकारी मिल रही है। इस बार त्वचा को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए लोगों ने जहां पक्के केमिकल वाले रंग से दूरियां बना रखी है ।वही इस बार खास तौर पर अलग-अगल खुशबू वाली गुलाल की मांग ज्यादा हैं।

