जालन्धर (एस के वर्मा ): सोढल नगर में बाबा लख दाता जी का 14वा विशाल भंडारे का आयोजन बाबा अशवनी जी के मौजूदगी में करवाया गया।इस मौके पर विधायक बावा हैनरी पार्षदपति रवि सैनी व ओम प्रकाश जिनके साथ हाजिरी लगवाने पहुंचे हैनरी ने कहा अपने पीरों के प्रति आस्था और विश्वास मजबूत होना चाहिए। दरगाह में प्रेम से सच्ची निष्ठा रखने वाला शिष्य ही पीरों की कृपा से मोक्ष पद की प्राप्ति करते हुए संसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता व सतगुरु का सद् उपदेश धारण कर निष्काम भावना से सेवा, सिमरन, दान करने वाले जीव संसारी जीवन में गुरु आशीर्वाद से सुख भोगते हैं। जहाँ पर उन्होंने बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर राकेश सैनी,विजय सैनी,अशोक कुमार,दीपक शर्मा मोना,आशु,विक्की,सनी,लाडी, कमल,गोविंदा,अमित,सुनील,कुणाल सार्थिक ओर भारी मात्रा में संगत उपस्थित थी।

