जालन्धर (एस के वर्मा ): जोसेफ बॉयज स्कूल डिफेंस कॉलोनी जालंधर में नर्सरी फेस्ट का आयोजन किया गया । पंजाब रिफ्लैक्शन से संवाददाता से स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर डेटी ने बात करते हुए बताया की नर्सरी के स्कूल के बच्चों का पहला दिन हर साल सेंट जोसेफ डे वाले दिन मनाया जाता है। सेंट जोसेफ बॉयज स्कूल के डायरेक्टर फादर एंटोनी तूरुथी ने मुख्य मेहमान की भूमिका निभाई। स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर डेटी की अगुवाई में एक खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बच्चों और उनके माता-पिता के मनोरंजन के अलावा उनको अध्यापकों का साथ देने के लिए भी प्रेरित किया गया ताकि उनके बच्चों को पढ़ाना और भी आसान हो सके। फादर एंड टोनी ने विद्यारंभन सेरेमनी के द्वारा बच्चों से ‘गॉड हेल्प मी’ लिखवाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

