नवांशहर में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। युवक नवांशहर के राहों से होकर फिल्लौर को जाने वाले मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप में ईंधन डलवा रहा था कि हमलावर आ धमके। उन्होंने सीधे युवक पर फायरिंग शुरू कर दी। युवक को 15 गोलियां लगी हैं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पेट्रोल पंप पर मारे गए युवक की पहचान माखन कांगा उर्फ मक्खन के रूप में हुई है। यह हमला राहों राहों से फिल्लौर को जाते मार्ग पर गांव मल्लपुर के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने पंप और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस फुटेज को खंगाल कर हमलावरों का पता लगाने में जुटी है।
Advertisement

