Advertisement





सोशल मीडिया की दुनिया में अभी तमिलनाडु का एक युवा छाया हुआ है, जिसने अपनी ड्रीम बाइक खरीदने के लिए जो कुछ किया, जानने लायक है. यहां सलेम सिटी के इस युवा ने सालों तक एक-एक रुपये एकट्ठा किए और फिर बाइक खरीदने के लिए शोरूम में पहुंच गया. बताया गया कि युवा बीते शनिवार को शोरूम पहुंचा और एक रुपये के 2.6 लाख सिक्के शोरूम के कर्मचारी को पकड़ा दिए.
तीन साल तक जमा किए एक-एक रुपये के सिक्के
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वी बूबथी ने करीब तीन साल तक एक-एक रुपये के सिक्के जमा किए. फिर इन्हीं सिक्कों को इकट्ठा कर बजाज डोमिनार (Bajaj Dominar) खरीदने के लिए शोरूम में पहुंच गया. भारत एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि एक-एक रुपये के सिक्कों को गिनने में शोरूम स्टाफ को करीब दस घंटे लग गए.
यहां देखें वीडियो
Advertisement

