जालंधर ( व्यूरो ): मकसूदां सब्जी मंडी में सुबह फड़ी लगाने वाले सब्जी विक्रेता एसोसिएशन की ओर से हंगामा किया है।जानकारी देते हुए मंडी के प्रधान इंदरजीत सिंह नागरा व रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार की तरफ से मंडी में लगी हुई रेडी व फड़ियो से राशि माफ कर दी गई थी अब आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से 3000 हजार महीना चार्ज शरू कर रही है जिस के कारण सब्जी विक्रेता एसोसिएशन का कहना है कि उनसे मंडी में पुरानी फड़ खाली करवाई गई जिसके बाद आज खुद दुकानदार फिर वहां पर सब्जी बेच रहे है। जिसे लेकर विवाद हो गया। मंडी बोर्ड तथा मार्केट कमेटी द्वारा मुनादी करवाकर दुकानें सजाने वाले दुकानदारों से पैसा जमा करवाने का आह्वान किया जा रहा था। जिस कारण सभी दुकानदार कारोबार बंद कर हड़ताल पर चले गए।प्रधान ने कहा कि जब तक हल नहीं होगा तब तक मंडी बंद रहेगी। वहीं इसके लिए एसोसिएशन ने मंडी के सेकेटरी को मांग पत्र भी सौंप दिया है।

