




जालंधर ( एस के वर्मा ): पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के तबादले के बाद उन्हें सीपी कार्यालय में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने पदभार संभाल लिया है। शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर दफ्तर में समारोह का आयोजन किया गया था पुलिस कमिश्नर कार्यालय में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर को सलामी देकर उनका स्वागत किया गया। पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचने पर नये बने पुलिस कमिश्नर तूर का डीसीपी जसकीरण सिंह तेजा, एडीसीपी वत्सला गुप्ता, एडीसीपी हरप्रीत सिंह बेनीपाल, एडीसीपी गगनेश कुमार, एडीसीपी गुरबाज सिंह व अन्य पुलिस अफसरों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर तूर ने अफसरों के साथ शिष्टाचार मीटिंग की। उनकी ओर से सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपना काम इमानदारी और मेहनत से करते रहे हैं।व कहा कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने नशा तस्करों से सख्ती से निपटने के भी आदेश दिए हैं।शहर के महानगर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को कम करना और विकराल रूप धारण कर रहा ट्रैफिक कंट्रोल करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

