




जालंधर (एस के वर्मा ):देहात इलाके में दिन दिहाड़े 1 महिला और 2 युवकों द्वारा हथियारों की नोंक पर लूट करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार 1 एनआरआई से उसकी Creta कार लूटी गई है। जानकारी देते हुए थाना गोराया के गाँव दोसांझ कलां के NRI जरनैल सिंह ने बताया कि वह अपनी कार में नजदीकी गाँव लादियां से नैनो मजारा रोड पर जा रहा था। आगे से 2 नौजवान और 1 युवती ने गाड़ी रोकने के लिए कहा। जब मैंने गाड़ी रोकी तो उन्होंने पिस्तौल की नोंक पर धमकियां देते हुए गाड़ी की चाबी छीनने लगे। उन्होंने मेरे साथ हाथापायी की और फिर गाड़ी लेकर फरार हो गए। जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी मेरा iPhone भी ले गए थे लेकिन काला पिंड रोड पर फोन उन्हें मिल गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी फिल्लौर हरलीन सिंह, एसएचओ गोराया मंजीत सिंह व चौकी प्रभारी दोसांझ कलां पहुंचे। डीएसपी हरलीन सिंह ने बताया कि पुलिस की 5 टीमें बनाकर इलाके की सीसीटीवी फूटेज चेक की जा रही है। जल्द ही लूटेरों को काबू किया जाएगा।

