जालंधर (एस के वर्मा ): मेहरचंद पॉलीटेक्निक कालेज जालंधर में स्वयंसेवी संस्था! दिशादीप” निष्काम सेवा वेैलफेयर सोसायटी तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी जालंधर के सहयोग से पंजाब सरकार के एजेंडे पे प्रमुख नशामुक्ति अभियान के मद्देनजर नशामुक्त समाज सृजन में विद्यार्थी वर्ग का योगदान विषय पर 1 सेैमिनार का आयोजन किया गया , जिसमें सहायक पुलिस कमिश्नर सुविंद्रपाल सिंह बतौर मुख्य मेहमान हाजिर थे ! सेमिनार का शुभारंभ वातावरण स्वच्छता के लिए पेड़ लगाकर मुख्य मेहमान सुखविंद्रपाल सिंह , डाक्टर जगरूप सिंह प्रिंसिपल लायन एस एम सिंह , संस्थापक व चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर दिशादीप एन जी ओ , कैप्टन जसविंदर सिंह , एस पी सिंह तथा स्टाफ ने लगाये! सेमिनार के शुभारंभ में नशामुक्ति पर काविक अंदाज में भावपूर्ण कविता पढ़ कर सभी को भावुक कर दिया तथा मुख्य मेहमान व श्रीमती सर्बजीत कौर चेयरपर्सन दिशादीप को हरियाली का प्रतीक पौधे तथा स्वयं रचित पुस्तकें स्मृतिचिह्न स्वरूप भेंट कर स्वागत किया तथा कहा के नशामुक्त स्वस्थ समाज सृजन में तथा नशे को समूल नष्ट करने के लिए सभी को सत्य कर्त्तव्य निष्ठा से निर्वाह करना चाहिए और वह इसमें अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं ! मुख्य मेहमान सुविंद्रपाल सिंह ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन तथा राज्य सरकार उचित व असरदार कदम उठा रही है ताकि हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल , सुरक्षित तथा नशों से मुक्त हो सके ! उन्होंने बच्चों व अध्यापकों तथा समाज के सभी वर्गों से अपील की के मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के इस जनकल्याणकारी अभियान रूपी यज्ञ में अपना सम्पूर्ण योगदान दें ! लायन एस एम सिंह ने अपने संबोधन में , नशे की बुरी लत के शिकार नौजवान युवक युवतियों को अपील की कि वे दिशादीप एनजीओ ,निष्काम सेवा वेलफेयर सोसाइटी को संपर्क करें ताकि उनको नशामुक्ति केंद्रों तक पहुंचाकर उनका योग्य इलाज करवाया जा सके ! उन्होंने पर्यावरण पर्यावरण संरक्षण तथा कार्निया दृष्टिहीन मुक्त भारत अभियान हमारा व्यक्तिगत राष्ट्रीय व वैश्विक कर्त्तव्य है तथा इसमें उन्होंने सभी को दिशादीप का साथ देने के लिए आह्वान किया ! सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुरेंद्र सैनी एसपी सिंह तथा कैप्टन जसविंदर सिंह को नेत्रदान तथा शरीर दान में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सम्मानित भी किया ! नशामुक्ति केन्द्र जालंधर के डॉ गौरव भगत ने बतौर एक्सपर्ट अपना भाषण दिया ! मुख्य मेहमान सुविंद्रपाल सिंह डॉ जगरूप सिंह प्रिंसिपल लायन एसएम सिंह श्रीमती सर्बजीत कौर , प्रोफ़ेसर संदीप शर्मा सुरेन्द्र सैणी ,, कैप्टन पंकज गुप्ता, किरण नागपाल प्रधान ,निष्काम सेवा वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में कालेज के विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की कि वह पंजाब सरकार के इस नशामुक्त पंजाब अभियान को जनजागरण बनायेंगे तथा सुदृढ़ समाज की सृजन में अपना योगदान देंगे ! नशामुक्ति पर विद्यालय की रेड रिबन सोसाइटी की तरफ से भी पैंफ्लैट भी बांटे गए

